अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

13 को एसकेआर वॉकथॉन प्रतियोगिता

संत कंवरराम जयंती पर आयोजन

अमरावती/दि.29 – सिंध-हिंद के सरताज अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव का आयोजन आगामी 13, 14 व 15 अप्रैल को बडी धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत भानखेडा रोड पर जरवार स्थित संत कंवरधाम के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल की प्रमुख उपस्थिति में संत कंवरराम धाम ट्रस्ट द्वारा 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे एसकेआर वॉकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
इस आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र भारानी, वेद सेतिया व सोनी मोटवानी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वॉकथॉन प्रतियोगिता के आयोजक संत कंवरराम धाम ट्रस्ट, सह आयोजक हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स असोसिएशन व कंवर नगर का राजा गणेशोत्सव मंडल है. कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आयु सीमा ‘अ’ विभाग 10 से 15 वर्ष तक, ‘ब’ विभाग 16 वर्ष से 30 वर्ष तक, ‘क’ 31 वर्ष से 49 वर्ष तक तथा ‘ड’ विभाग 50 वर्ष से उपर की आयू वालों का रहेगा. सभी समाज, सभी वर्गों के तथा अलग अलग आयु के लोग इस स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे. इस वॉकथॉन प्रतियोगिता में प्रत्येक विभाग के तीन विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. प्रवेश पत्र प्राप्त करने के स्थल व ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की सूचनाएं 1 अप्रैल 2025 को समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के जरिए दी जाएगी.

Back to top button