अमरावती

स्कॉय वॉक निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करे

सांसद नवनीत राणा ने सिडको के महल्ले को दिये निर्देश

चिखलदरा शहरवासियों की जानी समस्याएं
चिखलदरा-/ दि.25  सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने कल गुरुवार के दिन चिखलदरा का दौरा किया. यहां के विश्राम गृह में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर शहरवासियों की समस्याएं जानी काफी देर तक चली बैठक के दौरान सांसद नवनीत राणा ने सिडको के अक्षय महल्ले को स्कॉय वॉक के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्कॉय वॉक के लिए एनओसी के लिए आ रही बाधाओं को जल्द ही हल किया जाएगा. इसके साथ ही शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद के मुख्य अधिकारी पानझडे से पूरी जानकारी हासिल की.
पिछले दो माह से मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर जंगल सफारी बंद कर दी गई थी. जिसके कारण लगभग 50 से अधिक जिप्सी चालकों पर भुखमरी की नौबत आ गई है. जिप्सी एसोसिएशन के इब्बू शहा ने सांसद नवनीत राणा को बताया कि, 100 से अधिक लोग जंगल सफारी के भरोसे अपना पेट भरते है. जब से जंगल सफारी बंद कर दी गई, तब से जिप्सी चालकों के परिवारों पर भुखमरी की नौबत आयी है. यह समस्या सुनकर सांसद नवनीत राणा ने इस बैठक में उपस्थित उपवन संरक्षक सुमंत सोलंकी से इसका स्थायी हल निकालने के निर्देश दिये. बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष शेख अब्दूल, मुख्याधिकारी पानझडे, निर्माण कार्य विभाग के राजेश मंगलेकर, नितेश कुलकर्णी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button