अमरावती

‘स्कायवॉक’ श्ाुरू होने को लगेगा एक वर्ष

70 फीसदी काम पूरा हो चुका

* प्रोजेक्ट के कार्यकारी अभियंता ने दी जानकारी
अमरावती/ दि. 31– चिखलदरा स्थित हरीकेन पाइंट से गोरेघाट पाइंट के बीच देश का( सिक्किम के बाद) दूसरा और 407 मीटर लंबा स्कायवॉक शुुुरू होने को करीब एक वर्ष का समय लगेगा. ऐसी जानकारी इस काम की जिम्मेदारी संभाल रहे सिडको के कार्यकारी अभियंता ने दी. इस पूरे काम के लिए 35 करोड रूपए खर्च अपेक्षित है. इसका काम 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. यानी दोनों पाइंट पर बडे पिलर खडे किए गए है. उनका का भी काम फिलहाल 10 प्रतिशत पूरा होना बाकी है. इसी तरह स्कायवॉक के लिए लगनेवाली पूरी सामग्री प्रोजेक्ट के स्थल पर पहुंच चुकी है. ऐसी भी जानकारी कार्यकारी अभियंता ने दी.
हरीकेन व गोरेघाट पाइंट के बीच करीब 165 फीट गहरी खाई है. इसके कारण फिलहाल तैयार किए गए दोनों पिलर पर केबल डालने का काम काफी दिक्कतभरा है. इसके लिए वातावरण अच्छा रहना जरूरी है. बडे केबल डालने के लिए काफी समय लगेगा. इसके बाद इन केबल को आपस में जोडकर स्कायवॉक तैयार किया जायेगा. इस स्कॉयवॉक को लेकर जिलेवासी व बाहर से आनेवाले पर्यटक काफी उत्सुक है. मगर इस स्कायवॉक का आनंद उठाने के लिए और एक वर्ष का इंतजार करना पडेगा.

Related Articles

Back to top button