बारिश के पहले तैयार हो जायेगा स्कायवॉक
मई में मिल गई थी एनओसी, आयआयटी रिपोर्ट के लिए काम अटका था
* चिखलदरा में सिडको प्रबंधक महल्ले द्बारा जानकारी
चिखलदरा/ दि. 29- हिल स्टेशन के बहुप्रतीक्षित स्कॉयवॉक का निर्माण दो बरस के खंड के बाद हाल ही में शुरू हो गया है. जिससे चिखलदरा के सैलानियों एवं व्यापारियों में सुखद लहर है. स्कॉयवॉक का काम अगले दो तीन दिनों में रफ्तार पकडेगा और आगामी जून की 25 तारीख तक इसे पूर्ण करने की डेडलाइन रखी गई है. यह जानकारी सिडको के चिखलदरा प्रबंधक महल्ले ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वन व पर्यावरण मंत्रालय की एनओसी विगत मई माह में प्राप्त हो गई थी.आयआयटी कानपुर की स्कॉयवॉक को लेकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. आयआयटी के तकनीशियन ने कार्य को हरी झंडी दे दी. जिसके बाद काम शुरू करने की जानकारी भी महल्ले ने दी.
* 15 तकनीशियन जुटे कार्य में
उन्होंने बताया कि हरीकन पाइंट से पुरानी एमटीडीसी इमारत तक प्रस्तावित 500 मीटर के स्कॉयवॉक का काम शुरू हो गया है. ग्राउंड लेवल पर कार्य चल रहा है. अभी 15 तकनीशियन सहित 18 लोग वहां निर्माण कार्य कर रहे हैं. अगले 8 दिनों में निर्माण कार्य तेज हो जायेगा. वहां 30-40 श्रमिक और तकनीशियन बढ जायेंगे. जिससे काम रफ्तार पकडने का दावा महल्ले ने किया.
* 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण
उल्लेखनीय है कि स्कॉयवॉक के दोनों ओर के बडे पीलर्स बनकर तैयार है. उसी प्रकार इंजीनियर्स के अनुसार 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है. अगले 6 माह में देश का सबसे बडा स्कॉयवॉक तैयार हो जायेगा. इसके लिए इंदौर की कंपनी को अब 25 जून 2025 तक कार्य पूर्ण करने कहा गया है. इस बीच बारिश का सीजन शुरू हो जायेगा. बारिश में चिखलदरा में टूरीस्ट का रेला उमडता है. स्कॉयवॉक उनका लुत्फ बढा देगा. इस प्रकार की संभावना बताई जा रही है. फिलहाल तो चिखलदरा के लोग और इस हिल स्टेशन को चाहनेवाले प्रसन्न हैं. दो वर्षो बाद स्कॉयवॉक का निर्माण शुरू होना सभी के लिए अच्छा समाचार है. यह भी पता चला है कि अगले कुछ दिनों में इंदौर की ठेका कंपनी के विशेषज्ञ स्कॉयवॉक की निर्माण प्रगति के अवलोकन हेतु चिखलदरा आ सकते हैं. याद दिला दें कि स्कॉयवॉक महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार शीघ्र सत्तासीन होने जा रही है.