अमरावती

मामुली विवाद पर जमील कॉलोनी में कातिलाना हमला

अमरावती/दि.29 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत जमिल कॉलोनी निवासी महिला के घर के समक्ष आरोपी आझाद खान आया और गाने क्यों बजा रहे यह हो कहकर गालीगलोैच करने लगा. इसके बाद महिला ने पुलिस थाने से संपर्क कर शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आजम खान को साथ लेकर चली गई, जिसके चलते आजम खान के घर के सदस्यों ने फिर महिला के घर पर हमला किया और गालिगलौच कर लाठी से सिर पर वार किया. आदिल नामक आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद महिला सीधे नागपुरी गेट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button