अमरावती

प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज के नाम पर अध्यासन केंद्र शुुरु करें

पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख की मांग

अमरावती/ दि.9- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में गाडगे बाबा के नाम पर अध्यासन चल रहा है. वहीं संत तुकडोजी महाराज के नाम पर अध्यासन केंद्र शुरु होने वाला है. यह काफी खुशी की बात है. इसी तरह प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज के नाम पर भी अध्यासन केंद्र शुरु करने की मांग पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख ने की है.
पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख ने पत्र विज्ञप्ति में बताया कि, प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज का अमरावती जिले के माधान गांव में वास्तव्य था. उन्होंने अपने जीवन काल में 131 ग्रंथों की निर्मिति की. इन ग्रंथों में सूत्र ग्रंथ, आकार ग्रंथ, भाष्य ग्रंथ, शास्त्र ग्रंथ, भक्ति ग्रंथ, योग ग्रंथ, सांख्य ग्रंथ, संगीत ग्रंथ, आयुर्वेद ग्रंथ, गाथा, निबंध, संवाद, लोकगीत, विविध रचना जैेसे विषयों पर प्रकाश डाला. गुलाब महाराज के कात्यानी व्रत को 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी महोत्सव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री सुशिलकुमार शिंदे, भैय्युजी महाराज, श्रीकांत जिचकार व भुतपूर्व मुख्यमंत्री विलास देशमुख की मौजूदगी में 7 दिनों तक माधान में यह महोत्सव मनाया गया था. इन 7 दिनों में गुलाबराव महाराज को लेकर अनेक वक्ताओं ने भाषण भी किये थे. इस महोत्सव का समापन अवसर पर 300 महिलाओं ने ज्ञानेश्वरी पारायण कर भव्य दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान अमरावती विद्यापीठ में गुलाबराव महाराज का अध्यासन केंद्र शुरु करने की इच्छा बताई गई है. इसलिए अब फिर से गुलाबराव महाराज के नाम पर अध्यासन केंद्र विद्यापीठ में श्ाुरु करने के प्रस्ताव को मान्यता मिलनी चाहिए. यहीं मांग पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख ने उठाई है.

 

Related Articles

Back to top button