पुलिस अधीक्षक के बंगले से ही चंदन का पेड चुराया
सुरक्षा के लिए तैनात दो महिला समेत सात निलंबित
* चोरों की हिम्मत ने सभी को हैरत में डाला
अमरावती/ दि. 15-कभी दक्षिण भारत के कुख्यात चंदन तस्कर विरप्पन को उसके कारनामों के कारण पूरे देशभर में पहचाना जाता था. अब अमरावती शहर में भी इसी तरह के एक चंदन तस्कर ने सब को हैरत में डालने वाला कारनामा किया. जिससे अमरावती ग्रामीण व शहर पुलिस की नींद उड गई. उस चंदन तस्कर ने सीधे पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के बंगले में लगा 20 फीट उंचा चंदन का पेड काटकर चुरा लिया. जबकि इस बंगले पर 24 घंटे पुलिस का बंदोबस्त रहता है. ऐसे में पूरा पेड काटकर ले जाना उन चोरों की हिम्मत को दाद देने लायक है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दो महिला पुलिस कर्मचारियों समेत 7 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
बीते गुरूवार 13 अप्रैल की रात करीब 2 से 4 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के निवासस्थान परिसर में लगा 20 फीट उंचा चंदन का पेड अज्ञात चोरों ने काटकर चुरा लिया. इससे पहले भी उन चंदन तस्करों ने महापालिका आयुक्त, विभागीय आयुक्त, वडाली नर्सरी, वीएमवी महाविद्यालय आदि स्थानों से चंदन के पेड चुराए है. मगर पुलिस अधीक्षक के ही घर ही चोरी करने की हिम्मत शायद पहली बार किसी चोर ने की होगी. इस समय गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले दो महिला समेत 7 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. जिसमें वृषभ सराटे, विनोद वानखडे, अजिंक्य खंगार, सीमा इंगले, आम्रपाली गणवीर और अन्य दो यह 7 पुलिस कर्मचारियों का समावेश है. उन्होने अपने ड्यूटी पर ध्यान न देते हुए घोर लापरवाही बरती है. ऐसा आरोप लगाया गया. विनोद वानखडे, अजिंक्य खंगार और महिला पुलिस हवलदार, सीमा इंगलेे की ड्यूटी पर तैनात मिले. जबकि अन्य रायफल व डंडे के साथ गायब थे. इस मामले में शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस चंदनचोरों की तलाश कर रही है.