सांसद संजय राऊत के पोस्टर पर चप्पलो का प्रहार
भाजपा, वायएसपी महिला आघाडी ने राजकमल चौक पर आंदोलन कर पोस्टर पर फेंकी चूडियां

* तीव्र निषेध कर नारेबाजी करते हुए पोस्टर की होली की
* सांसद नवनीत राणा बाबत आपत्तिजनक वक्तव्य करने पर भाजपा व वायएसपी महिला कार्यकर्ताओं में तीव्र रोष
अमरावती/दि.19– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखडे की प्रचार सभा में भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा बाबत शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत ने आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल किया. नवनीत राणा का उल्लेख करते हुए उन्होंने डान्सर, बबली, नाची आदि शब्दो का इस्तेमाल किया. इस वक्तव्य का तीव्र शब्दो में निषेध करते हुए भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी की महिला आघाडी की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक पर संजय राऊत के पोस्टर पर चप्पले बरसाते हुए चूडियां फेंककर रोष व्यक्त किया. इस अवसर पर आक्रामक महिलाओं ने संजय राऊत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए संजय राऊत के पोस्टर की होली भी की.
सांसद संजय राऊत ने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ आपत्तिजनक वक्तव्य किया. इस वक्तव्य के विरोध में अमरावती के राजकमल चौराहे पर भाजपा और युवा स्वाभिमान की महिलाओं ने संजय राऊत के पोस्टर पर जूटे और चप्पल बरसाकर जोरदार निषेध किया. साथ ही महिलाओं ने चुडियां भी फेंकी. आक्रामक महिलाओं द्वारा राजकमल चौराहे पर आंदोलन करने के बाद सभी महिलाओं ने आपत्तिजनक वक्तव्य करने के विरोध में संजय राऊत पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर गाडगेनगर पुलिस स्टेशन पहुंची. महिलाओं ने संजय राऊत के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की. इस आंदोलन में महिला आघाडी की अध्यक्ष गंगा खारकर, सुरेखा लुंगारे, सुमती ढोके, अर्चना तालन, संगीता बुरंगे, शीतल वाघमारे, भारती गुहे, अलका तिवारी, माया लकडे, प्रीया तिरथकर, कोल्हे आदि सहित सैंकडो महिलाओं का समावेश था.