अमरावतीमहाराष्ट्र

कुणाल कामरा के पोस्टर पर बरसाई चप्पल-जूते

शिवसेना महानगर का विरोध प्रदर्शन

अमरावती/दि.27– स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर गीत के माध्यम से अपमानजनक टिप्पणी करने से शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में 26 मार्च की शाम 5 बजे राजकमल चौक पर शिवसेना महानगर की तरफ से निषेध व्यक्त कर कामरा के पोस्टर पर जूते-चप्पल बरसाये गये.
शिवसेना के सभी पदाधिकारियों ने निषेघ व्यक्त किया. इस आंदोलन में शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, उपजिला प्रमुख सुनील केने, युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटिल, रेखा खारोडे, कोमल बद्रे, वृंदा मुक्तेवार, शारदा पेंदाम, रश्मी डहाणे, वैशाली मोहिते, सारिका जायस्वाल, अजय महल्ले, पंकज मुले, सुरेश चव्हाण, वेदांत तालन, नीलेश शर्मा, शुभम साबले, अमन सोनवणे, चेतन पिंजरकर, सूरज बघेकर, सूरज बर्डे, अमर करेसिया, मधुकर शिंदे, तुलाराम चांदेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button