अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक राणा के पोस्टर पर बरसाए चप्पल-जूते

राजकमल चौराहे पर शिंदे गुट के शिवसैनिकों का प्रदर्शन

* अडसूल को लेकर विधायक राणा के बयान का किया निषेध
अमरावती/दि.7 – इस समय एक बार फिर राणा दंपत्ति और पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जिसके तहत जहां एक ओर पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने खुद को राज्यपाल पद नहीं मिलने पर नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र का मामला दुबारा उठाए जाने की बात कही थी. जिस पर पलटवार करते हुए नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा ने पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को मानसिक तौर पर बीमार बताने केे साथ ही उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. जिसे लेकर शिंदे गुट वाली शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया सामने आयी है तथा शिंदे गुटवाली शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने आज विधायक राणा के बयान का निषेध करते हुए राजकमल चौराहे पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया.
शिंदे गुटवाली शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट के नेतृत्व में किए गये इस आंदोलन के तहत शिवसैनिकों ने विधायक राणा की फोटो रहनेवाले पोस्टर पर जमकर चप्पल-जूते मारते हुए राणा द्बारा दिए गये बयान का निषेध किया. इस समय शिवसेना पदाधिकारियों का कहना रहा कि विधायक राणा हमेशा ही किसी के भी खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप बयान दिए जाते हैं. लेकिन ऐसा करते समय विधायक राणा यह भूल जाते है कि वे किसके बारे में क्या बोल रहे है. विधायक राणा की ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
राजकमल चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में शिंदे गुटवाली शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट व महानगर प्रमुख संतोष बद्रे सहित राम पाटील, सुनील केने, सुरेश चव्हाण, शैलेश सूर्यवंशी, राजेश धोटे, पंकज मुले, मुकेश उसरे, समीर कोरपे, अमर करोसीया, किरण अंजीकर, अजमत शहा, रुद्र हरणे पाटील, अखिल ठाकरे, चेतन कट्यारमल, श्रेयस इंगले, सूरज बरडे, राजू देवला, चेतन्य कचरे, सुरेश चव्हाण, शुभम उगले, बंटी पवार, मनोज पांडे, गणेश गावंडे, वैभव भांडे, सागर गेटे, सुमित ठाकरे, शरद अरबट, अक्षय आठवले, किसन तायडे, राम गांवडे, सचिन चव्हाण, हेमंत उमाले, शुभम उजाल, माधव राहाटे, सागर दुरदेव, रेखा खरोले, अरुणा इंगोले, जयश्री कातकिडे, कोमल बद्रे, सोनाली देशमुख, सारिका जयस्वाल, वंदना दारव्हेकर, भाग्यश्री सावलेकर, ज्योती दाबेकर, ज्योती निसार, पूनम कडूकार, स्वाती असवलकर, नंदा पालखंडे, शशीकला कपले, सुवर्णा कपले, कुसुम कपले, किरण कपले, मीनाक्षी कपले, रीना माहुरे, कीर्ती राऊत, बेबी ताडे, माधवी तातोड, दर्शना खाडे आदि सहित अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button