अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं तक पहुंचेगी पर्चियां

लोकसभा चुनाव में घर घर नहीं पहुंची थी मतदान स्लीप

* जिला स्वीप नोडल अधिकारी संजिता मोहपात्रा ने दी जानकारी
अमरावती/ दि. 5 – अमरावती जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव 20 नवंबर को होने जा रहे है. इसके लिए शत प्रतिशत मतदाताओं तक मतदान पर्ची पहुंचाई जायेगी. हर गांव में बीएलओ द्बारा मतदान स्लीप का वितरण किया जायेगा. इस बार के चुनाव में किसी भी तरह की गलती नहीं होगी, ऐसी जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी तथा जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संंजिता मोहपात्रा ने दी है.
विधानसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले के आंठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा और शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरित करने बाबत के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए है. इन पर्चियों को वितरित करने के लिए जिला परिषद स्तर पर अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. मतदाताओं तक मतदान स्लीप पहुंचाने के लिए अमरावती जिला परिषद माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, सहायक अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजानन पाचपोर को जिम्मेदारी सौपी गई है.

* लोकसभा चुनाव में रहा अभाव
लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं को मतदाता स्लीप पहुंचाने का नियोजन जिला स्वीप नोडल अधिकारी द्बारा किया गया था. यह मतदान स्लीप संबंधित क्षेत्र के बीएलओ तक पहुंचाई गई थी. लेकिन मनुष्यबल का अभाव और नियोजन गडबडाने से सभी मतदाताओं तक वोटर स्लीप नहीं पहुंच पाई थी. इस कारण अनेक मतदान केन्द्र पर मतदान के समय अफरा तफरी मची थी और अनेक मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करने से वंचित रहे थे. जिला स्वीप नोडल अधिकारी संगीता मोहपात्रा ने बताया कि उस गलती की सीख लेते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में हर मतदाता तक घर- घर मतदान स्लीप पहुंचाने का नियोजन किया गया है.

Related Articles

Back to top button