अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में स्लोगन फलक स्पर्धा

छात्रों ने अपनी कल्पकता का दिया परिचय

मोर्शी/दि.8-स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में गणतंत्र दिवस पर स्लोगन तैयार करने की स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में कक्षा 5 वीं से 7 वीं के छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी कल्पकता का परिचय दिया. स्लोगन स्पर्धा में छात्रों ने विविध विषय पर स्लोगन तैयार किए. पानी बचाओ, कन्याभू्रण हत्या, स्वच्छता, अंधश्रद्धा, पर्यावरण बचाओ, शिक्षा का महत्व आदि विषयों पर जनजागरूकता के स्लोगन तैयार किए. इस उपक्रम के लिए कला शिक्षक सचिन चोपडे प्रेरित कर मार्गदर्शन किया. सभी सहभागी व पुरस्कार प्राप्त छात्रों का मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख तथा उपमुख्याध्यापक रवींद्र जावरकर, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, अशोक चौधरी, विठ्ठल राव गवई ने अभिनंदन किया.

 

Back to top button