अमरावती

जागतिक मराठी भाषा दिन के उपलक्ष्य में घोषवाक्य स्पर्धा

मराठी विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय यहां पर मराठी विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में जागतिक मराठी भाषा दिन के उपलक्ष्य में ऑनलाइन घोषवाक्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. कोरोना के बढते प्रादुर्भाव को लेकर यह आयोजन ऑनलाइन किया गया था. 27 फरवरी को जागतिक मराठी भाषा दिन मराठी कवि विष्णु वामन शिरवाडकर उर्फ कुसुमाग्रज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
जागतिक मराठी भाषा दिन के उपलक्ष्य में मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय यहां राष्ट्रीय सेवा योजना व मराठी विभाग की ओर से आयोजित घोषवाक्य स्पर्धा को विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. जिसमें प्रतीक्षा खोब्रागडे, मेघा वाघाडे, सौरभ गेडाम, क्षितीज रसे, एस्तेर काबंले, आंचल भुयार, वैष्णवी खानंदे, पल्लवी कुकडे, चेतन राउत, आरती बोरकर, साक्षी दुर्गे, करुणा मते, प्राजक्ता देशमुख, साक्षी जवंजालकर, आनंद तायडे, राखी डहाके, अंजली म्हाला ने सहभाग लिया था. घोषवाक्य स्पर्धा में मी मराठी, मराठी रुजवु या, माझा शब्द, माझे विचार, माझा श्वांस, माझी स्फूर्ति, माझा रक्तात मराठी, माझी माय मराठी जैसे घोषवाक्यों का समावेश था जिसे विद्यार्थियों द्बारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. प्राचार्य डॉ. संयोगिता देशमुख के मागदर्शन में तथा डॉ. मंदा नांदुरकर द्बारा आयोजन किया गया था.

Related Articles

Back to top button