अमरावतीमुख्य समाचार

शारदा नगर में जय श्रीराम का नारा

घर-घर अक्षत वितरण, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

अमरावती/दि.10- भगवान राम के अयोध्या मंदिर के भव्य-दिव्य प्राण प्रतिष्ठा हेतु घर-घर जाकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता निमंत्रण के साथ पीले चावल दे रहे हैं. भारतीय संस्कृति में पीले चावल वितरण पर मान्यता है कि अत्यंत सादरपूर्वक निमंत्रित किया जा रहा है. शहर में प्रत्येक क्षेत्र में गृह संपर्क अभियान चल रहा है. आज सवेरे शारदा नगर, देवरणकर नगर और पास पडोस की कॉलोनी में विहिंप कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे. उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाया. उनमें सर्वश्री प्रमेंद्र बसरिया, प्रवीण वैश्य, गजानान मारुडकर, विशाल कुलकर्णी, जयंत यादगीरे, हेमंत बोदोडे, कौस्तुभ जोशी, नीतेश पारेख, अश्विन देशपांडे, एड. राजेंद्र पांडे, मिलिंद गंधे, श्रोती, विनोद पसारकर आदि का समावेश रहा. निमंत्रण पत्र के साथ राम मंदिर की फोटो भी दी गई.

Back to top button