अमरावतीमुख्य समाचार

अजीत पवार के भाषण के दौरान नारेबाजी

भंडारा के ‘शासन आपके व्दार’ कार्यक्रम में हंगामा

भंडारा /दि.20- राज्य में आरक्षण के मुद्दे पर वातावरण गरमाया रहते भंडारा में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के भाषण के समय हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में आज भंडारा में ‘शासन आपके व्दार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन इस अवसर पर अजीत पवार के भाषण के दौरान हंगामा होने की जानकारी सामने आई है.
आरक्षण की मांग पर एक व्यक्ति ने अजीत पवार के भाषण के दौरान जोरदार नारेबाजी की. मांग पूर्ण करों अन्यथा कुर्सी खाली करो, ऐसी घोषणा देते हुए संबंधित व्यक्ति ने बैनर फहराया. इस व्यक्ति को पुलिस ने तत्काल कब्जे में लिया और कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए. यह हंगामा हुआ तब उपमुख्यमंत्री अजीत पवार यह आरक्षण के मुद्दे पर बोल रहे थे.

* विरोधियों का प्रयास
भाषण के दौरान नारेबाजी हुई तब अजीत पवार ने विरोधियों पर जोरदार निशाना साधा. विरोधक व्दारा व्यवधान लाने का यह प्रयास करने का आरोप अजीत पवार ने किया. नारेबाजी होने के बाद अजीत पवार ने कहा कि शांत बैठे विरोधी इस तरह दूसरे किसी को भेज देते है और व्यवधान लाने का प्रयास करते हैं. हमें सभी को न्याय देना है. किसी भी परिस्थिति में कोई भी घटक लाभ से वंचित न रहे यही सरकार की भूमिका है.

Related Articles

Back to top button