अनुराग ठाकुर हाय-हाय के लगे नारे
जाति पूछने पर कांग्रेसियों ने जताई नराजगी
* जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर किया निषेध आंदोलन
अमरावती/दि.1- भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर व्दारा लोकसभा में लोकसभा विरोधी पक्ष नेता सांसद राहुल गांधी से उनकी जात पुछने को लेकर कांग्रेसियों में अच्छी खासी नाराजगी फैल गई है. जिसके चलते आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता व पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख के नेतृत्व में निषेध आंदोलन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के विरोध में कांगे्रसियों ने जमकर नारे लगाए.
आज गुरुवार की दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किए गए आंदोलन में कांग्रेसियों का कहना था कि जिस भाजपा सरकार व्दारा जाति निहाय जनगणना का विरोध किया जा रहा है. उसी भाजपा सरकार के सांसद अनुराग ठाकुर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से उनकी जात पूछते है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उस बात की प्रशंसा करते है. जिसके कारण भाजपा की मनुवादी मनसा सामने आने का आरोप भी इस समय कांग्रेसियों ने लगाया. शहर के कांग्रेसियों ने निषेध करते हुए केंद्र सरकार व सांसद अनुराग ठाकुर के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस घटना को संविधान विरोधी घटना भी बताया. इस समय बबलु शेखावत पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्याजी पवार, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे संजय वाघ, विनोद मोदी, अशोक डोंगरे, बालासाहेब घोंगडे, हाजी नजीर खान बीके, भैय्यासाहेब नीचल, राजीव भेले, विजय वानखडे, सुनील जावंरे, गोपाल धर्माले, राजेंद्र वर्मा, श्याम देशमुख, डॉ.मतीन अहमद, वैभव देशमुख, सुजाता झाडे, शोभा शिंदे, देवयानी कुर्वे, असमा परवीन, अब्दुल कलाम ठेकेदार, योगिता गिरासे, वंदना थोरात, अनिला काजी, शिल्पा राऊत, शिरीन खान, अपर्णा मकेश्वर, कांचन खोडके, शिल्पा देशमुख, विकास धोटे, विजय बर्वे, गणेश भोरे, अमर देशकर, प्रकाश शिरभाते, रमेश राजोटे, आकाश तायडे, सुरेश कनोजीया, सुधीर वालके, गजानन राजगुरे, मोहम्मद साबीर शेख, अमर भेरडे, नाना बारबुद्धे, मोहन पुरोहित, श्रीधर पुरोहित, वीजय राठोड, अब्दुल रफिक पत्रकार, सादिक शाह, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू हमीद, सुरेश इंगले, प्रकाश पहूरकर, सुजल इंगले, संकेत साहू, दिनेश खोडके, जुबैर खान, आमीर शेख, लखन यादव, प्रा.अनिल देशमुख, वैभव देशमुख, शेख निसार एस.बी., मोहम्मद शोएब, असलंम सलाट, राजाभाऊ चौधरी, सुरेंद्र नीमजे, नितीन लवंगे, विजय आठवले, महेश व्यास, मोहम्मद निजाम, अकील बाबू, रोहन चिमोटे, मोहम्मद शारिक ठेकेदार, सुरेंद्र देशमुख, रिज्जू भाई, कृष्णा गुगलमाने सहित कांग्रेस के सभी सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.