जेल के ताले तुट गये, केजरीवाल छूट गये…. के नारे लगे
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक पर मनाया जश्न
अमरावती/दि.13– दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की खुशी में शनिवार की शाम 6 बजे राजकमल चौक पर आप जिलाध्यक्ष इंजि. सुभाष गोहत्रे व आप युवा आघाडी के पूर्व अध्यक्ष नागेश लोणारे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जल्लोष मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जेल के ताले तुट गये, केजरीवाल शुट गये…. के नारे लगे, आप पार्टी चा विजय असो… जैसे नारे भी लगाए.
सर्वोच्च न्यायालय ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मंजूर की है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने की अनुमती मिले. ऐसी मांग करने वाली याचिका उन्होनें सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की थी. इस याचिका पर 7 मई को सुनवाई हुई. जिसके बाद सर्वोच्च न्यायलय ने परिणाम अभी सुरक्षित रखा है. न्यायालय ने शुक्रवार को इस संदर्भ में अपना परिणाम सुनाया. जिसके अनुसार सर्वोच्च न्यायलय ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मंजूर किया है. चुनाव के लिए जमानत मिलने पर पूर्व जिला संघठक महेश देशमुख, पूर्व सचिव प्रविण काकड सहित अनकों ने अपने विचार व्यक्त किए. पार्टी प्रमुख को जमानत मिलने से आनंदित कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक पर पेडे बांटे व ढोल- ताशे बजाकर जल्लोष मनाया और जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ पंकज कावरे, जिलासंघठक ललीत गांवडे, अमरावती तालुकाध्यक्ष ओमसिंग शेखावत, प्रमोद कुचे, सुरेंद्र उमाले, नईम शेख, नितिन नवले, सय्यद मुशर्रफ, वसीम खान, डॉ.भारती जाधव, रेखा हजारे, गोपाल तराले, सतिश दुबे, राजुभाऊ वानखडे, संतोष रंगे, पवन मालवीय, कैलास जयसिंगपूरे सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.