ट्रांसपोर्टरों की दो दिन की हडताल के कारण सब्जी मंडी में मंदी
आज केवल पांच ट्रक माल उतरा
* मटर, आलू, मिर्ची, गाजर में आई तेजी, अन्य सब्जियों के भाव स्थिर
* जिले की विभिन्न तहसीलों से माल की आवक, परप्रांतों की आवक में असर
अमरावती/दि. 3- ‘हिट एण्ड रन’ कानून के विरोध में देश के संपूर्ण ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 1 जनवरी से बेमियादी हडताल शुरु कर दी थी. यह हडताल मंगलवार की रात समाप्त होने की घोषणा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय भल्ला व्दारा किए जाने से आम नागरिकों को राहत मिली है. लेकिन इस दो दिन के हडताल के कारण बाजार की जीवनावश्यक वस्तुओं समेत सभी बाजारपेठ पर थोडा बहुत असर हुआ है. ट्रकों के पहिए थमने से बाजार में माल नहीं आ पाया है. अमरावती की सब्जी मंडी में हर दिन 50 से 60 ट्रक सब्जियां आती थी, वहां केवल आज 5 ट्रक माल आया है. इस दो दिन की हडताल के कारण मटर, गाजर, आलू और मिर्ची में तेजी आई है. जबकि अन्य सब्जियों के भाव स्थिर है. गुरुवार 4 जनवरी को सब्जी मार्केट बंद रहता है. शुक्रवार 5 जनवरी से बाजार में आवक नियमित होने की संभावना थोक व्यवसायियों ने दर्शायी है.
अमरावती सब्जी मंडी के अडत व्यवसायी हरीशकुमार लखमीचंद जेठानी व अनिल जेठानी ने बताया कि दो दिन की हडताल के कारण ट्रक के पहिए थमने के कारण सब्जी मंडी में काफी असर हुआ है. कुछ सब्जियों के दाम इस हडताल के कारण आवक कम होने से बढे हैं. पहले दिन की हडताल के कारण दूसरे दिन यानी मंगलवार 2 जनवरी को सब्जी के दाम बढ गए थे. लेकिन हडताल रात को समाप्त हो गई. फिर भी एक दिन की तेजी के कारण आज बाजार खुला होने के बावजूद माल की खरीदी करने खुदरा व्यवसायी काफी कम है. एक दिन की हडताल के कारण बाजार में मंदी आ गई है. आज मंडी के थोक व्यवसायियों ने स्टॉक मेें रखे माल की बिक्री की. इसके बाजवूद आज हर दिन की तुलना में बाजार कम चला. पहले दिन की हडताल के बाद मटर, गाजर, आलू और मिर्ची में थोडी बहुत तेजी आई है. अन्य सब्जियों के भाव स्थिर है. लेकिन दो दिवसीय हडताल के कारण परप्रांतों से आनेवाले माल की आवक पूरी तरह ठप हो गई है. हर दिन अमरावती की सब्जी मंडी में 50 से 60 ट्रक सभी सब्जियों की आवक रहती थी, वह आज केवल 5 ट्रक आवक हुई है. इसमें भी आलू और प्याज का माल अधिक है.
* हरी सब्जी की आवक कम
अडत व्यवसायियों के मुताबिक अमरावती की सब्जी मंडी में हर दिन मटर 1 हजार कट्टे, गाजर 1200 कट्टे, शिमला प्रत्येकी 10 किलो की 100 बैग, आलू 7 से 8 गाडी, प्याज 8 गाडी, लहसून 2 गाडी, अदरक 4 गाडी, ककडी प्रत्येकी 10 किलो की 300 से 400 बैग, टमाटर 700 से 1000 कैरेट, करेले प्रत्येकी 15 किलो की 80 से 100 बैग, बैंगन प्रत्येकी 15 किलो की 200 बैग, पत्तागोभी 2 गाडी, फूलगोभी 2 गाडी के अलावा धनिया समेत अन्य सब्जियां जिले की विभिन्न तहसीलों से आती है.
* फलों की आवक हर दिन की तरह
अमरावती की मंडी में फलों की आवक हर दिन की तरह है. केवल सांगली से आनेवाला अनार, गुजरात के डहाणु शहर से आने वाला चीकू, इरान और कश्मीर से आने वाला सेफ की आवक दो दिन की हडताल के कारण नहीं हुई है. लेकिन पपई , संतरे और जाम की आवक हर दिन की तरह है. पपई अमरावती की मंडी में हर दिन 10 से 15 टन, संतरा 500 कैरेट, अनार 110 कैरेट, जाम 300 से 400 कैरेट, चीकू 300 से 400 डिब्बे और सेफ 500 कैरेट आते हैं. सेफ के भाव थोक बाजार में काफी तेजी पर है. इरान के सेफ 1 हजार से 1300 रुपए कैरेट और कश्मीरी सेफ 800 से 1200 रुपए कैरेट है. जबकि चीकू के भाव प्रति डिब्बा 200 से 400 रुपए है. चीकू और अनार 10 किलो का डिब्बा रहता है. अनार के भाव 100 रुपए किलो है. वहीं मोर्शी और वरुड का संतरा 20 किलो कैरेट का 200 से 400 रुपए बिक रहा है और नांदेड की पपई 7 से 12 रुपए प्रति किलो है.
* थोक सब्जियों के वर्तमान में भाव
सब्जी आवक (वर्तमान) आवक (हर दिन) भाव(प्रति कि)
मटर 300-400 कट्टे 1000 कट्टे 36-40
गाजर आज नहीं 1200 कट्टे 26-27
शिमला मिर्ची100 300-350 पन्नी 40-50
आलू 4 गाडी 7-8 गाडी 16-20
भिंडी 100-150पन्नी 60-70 40-50
प्याज 2 गाडी 7-8 गाडी 20-24
लहसून आज नहीं 2 गाडी 20-25
अदरक आज नहीं 3-4 गाडी 80-85
ककडी 100 पन्नी 300-400 पन्नी 15-20
मूंगना फल्ली एक छोटी गाडी एक छोटी गाडी 40-50
टमाटर 200-400 कैरट 700-1000 कैरट 20-40
बैंगन 150-200 पन्नी 1000 पन्नी 30-40
पत्तागोभी 200 पन्नी 2 गाडी 8-10 रुपए
फूलगोभी एक छोटी गाडी 2-3 गाडी 30-40
* इन राज्यों से आती है सब्जियां
अडत व्यवसायी हरीशकुमार जेठानी के मुताबिक अमरावती मंडी में मटर मध्यप्रदेश के जबलपुर, बैतूल और छिंदवाडा से, गाजर जोधपुर, आलू इंदौर और छिंदवाडा, भिंडी अमरावती जिले के अलावा जलगांव खानदेश और मध्य प्रदेश के बडवा शहर से, लाल प्याज गुजरात के भावनगर, लहसून राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश के मंसौर शहर से, अदरक छत्रपति संभाजीनगर, मूंगना फल्ली गुजरात के बडौदा, टमाटर अमरावती जिले के मोर्शी, वरुड तहसील के साथ मध्य प्रदेश से, करेले इंदौर जिले के बडवा शहर से. बैंगन जिले के काटपुर से, पत्तागोभी मध्य प्रदेश के बैतूल, मुलताई और अमरावती जिले से, फूलगोभी कारंजा लाड और अमरावती मंडी में हर दिन बिक्री के लिए आती है.