कृष्णार्पण कॉलनी परिसर मे ‘एस.एम. हेमराजानी फ्युल्स’ का शानदार शुभारंभ
पेट्रोल पंप के पहले ही दिन से भारी प्रतिसाद, ग्राहकों के लिए अच्छी सुविधा वाला हो रहा साबित
अमरावती /दि. ४- रविनगर परिसर के बियाणी महाविद्यालय मार्ग पर कृष्णार्पण कॉलोनी समीप हाल ही में हेमराजानी परिवार द्वारा ‘एस.एम. हेमराजानी फ्युुल्स’ पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया. शहर के व्यापारी, वाणिज्यिक, निवासी व शैक्षणिक क्षेत्र कहलाने वाले इस क्षेत्र में पारिवारिक माहौल में तथा भारत पेट्रोलियम के पदाधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटित इस पेट्रोल पंप को परिसर के नागरिकों का पहले ही दिन से भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. ‘एस. एम. हेमराजानी फ्युुल्स’ के उद्घाटन अवसर पर बीपीसीएल नागपुर के क्षेत्र प्रबंधक निलेश वायचल, क्षेत्र समन्वयक गजेंद्रसिंह कुशवाहा, क्षेत्र अभियांत्रिकी प्रबंधक अनिल शिराले, जिला सेल्स ऑफिसर मोहित गुप्ता आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
शहर के रिहायशी इलाकों के समीप बना यह पेट्रोल पंप ग्राहकों के लिए अच्छी सुविधा साबित हो रहा है. कुछ ही दिनों में इस पेट्रोल पंप को ग्राहकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिलने के साथ ही कई ग्राहक इसे बेहतरीन सुविधा भी कहने लगे हैं. बता दें कि शहर विस्तार के साथ अब नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की अपेक्षा है. लेकिन यह सुविधा उपलब्ध करवाने हो रही देरी से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हेमराजानी परिवार ने कृष्णार्पण कॉलोनी परिसर में नागरिकों की पेट्रोल, डीजल से संबंधित असुविधा को सुविधा में परिवर्तित करने का निर्णय लिया और लंबी प्रतीक्षा के बाद पेट्रोल पंप शुरू किया है. विगत एक माह में ग्राहकों का भी अच्छा प्रतिसाद मिलने से कुछ ही समय में यह प्रोजेक्ट सफल होता नजर आ रहा है. ‘एस.एम. हेमराजानी फ्युुल्स’ के उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे, रवि राणा, सुलभा खोडके, यश खोडके, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील व डॉ. सोनाली देशमुख, महानगर चेम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन, प्रमोद भारतीया, डॉ. प्रकाश राघानी, डॉ. अजय डफले, डॉ.अनिल रोहनकर, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. दिनेश गवई, डॉ. सोमेश्वर निर्मल, दिनेश सेठिया, एड. सुनील देशमुख, डॉ. अनिल हरवानी, मनोज हरवानी, संजय हरवानी, अशोक नानवानी, दिलीप जिवतानी, अरुण कालबांडे, रवि इंगले, आराधना के संचालक पूरणसेठ हबलानी, मोरंदलाल हबलानी, सुरेश हबलानी, लक्ष्मण हबलानी, ड्रिम्ज इन्फ्रा के संचालक नरेंद्र भारानी, राजेश अडवानी, शंकर अडवानी, पंकज अडवानी, धनंजय बंड, अस्पा बंड सन्स के रणजीत बंड, मोहन जाजोदिया, अशोक असोरिया, राज कटारिया (आर्वी), संदीप (आर्वी), नजीम भाई (चांदूर बाजार), शैलेश वानखडे, गिरीश लढ्ढा, जय जेठानी, शीतल लोनवट, अली एजाज (जामनगरवाला), जगदीश छतवानी, अनिल छतवानी, शशि छतवानी, गिरी (एमएसईबी), लायन्स प्रीमियम के अध्यक्ष रतनदीप सिंग बग्गा, सचिव हर्षद जावरकर, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, सिमेशभाई श्रॉफ, संजय कुलकर्णी, किसन सादानी, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, घनश्यामदास बुधवानी, आसुदाराम बुधवानी, पवन बुधवानी, महेंद्र बुधवानी, जयकुमार बुधवानी, राजेंद्र जाधव, सुरेंद्र जाधव, सुभाष तलडा, अमरलाल वासवानी, सत्यवान हरवानी, शंकर हरवानी, राजकुमार शादी, डॉ. रामगोपाल तापडिया, डॉ. सारंग तापडिया, रंगनाथ चांडक, शरणपालसिंघ अरोरा, हनी अरोरा, पिंटू अरोरा, रमेश भाईशाह, रसिक भाई शाह आदि ने उद्घाटन समारोह में उपस्थिति दर्ज कर हेमराजानी परिवार को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर हेमराजानी परिवार के जयकुमार हेमराजानी, महेशकुमार हेमराजानी, शशि हेमराजानी, आदित्य हेमराजानी, खुशी हेमराजानी, योगेश हेमराजानी, अनिता व जे.हेमराजानी, शिल्पा हेमराजानी, नेहा हेमराजानी, सिद्धार्थ हेमराजानी की विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निक्की खालसा ने किया. सभी ने मान्यवरों का आभार व्यक्त किया.