अमरावती
छोटे व्यवसायियों पर भूखमरी की नौबत
प्रतिनिधि/दि. २०
अमरावती-कोरोना ने शहर व जिले के छोटे व्यापारियों को पाई-पाई को मोहताज कर दिया है. पहले लगातार ३ माह का लॉकडाऊन चला. अब अनलॉक के बीच शहर शहर समेत जिले में शनिवार-रविवार को सबकुछ बंद रखते हुए कफ्र्यू का कडाई से पालन करना पड़ रहा है. बड़ी मुश्किल से व्यापारी माह में १० से १२ दिन प्रतिष्ठान खुला रख रहा है.जिससे परिवार का गुजारा कैसे करे.संकट से जुझ रहे छोटे व मंझोले व्यापारियों की चिंता करोनो के बढ़ते मरीजों ने बढ़ा दी है. बड़े व्यापरियों के मुकाबले उन व्यवसायियों का जीना मुश्किल हो गया है. जो लोग दैनिक व्यवसाय पर ही गुजारा कर रहे थे. जैसे चाय टपरी, पान सेंटर, पंक्चर वाले तथा सब्जी फल बेचकर जैसे-तैसे अपना और अपने परिवार का गुजारा करने को मजबूर है.