अमरावतीमहाराष्ट्र
छोटे बच्चों ने बनाई विविध कलात्मक वस्तुए
मोर्शी/ दि. 22– शिवाजी कला माध्यमिक शाला में 10 दिवसीय कला क्रीडा शिविर शुरू है. इसमेें विद्यार्थियों को विविध खेल प्रकार के साथ विविध कला सिखाई जाती है. इसमें फुुंकर चित्र, टाकाऊ वस्तु से टिकाऊ वस्तु तैयार करना तथा कागज से फ्लॉवर पॉट बनाना आदि कला है. कला शिविर प्रमुख सचिन चोपडे ने विद्यार्थियों को बलून के व कागज के माध्यम से फ्लॉवर पॉट बनाने की कला सिखाई व विद्यार्थियों ने भी अपने छोटे- छोटे हाथों से कागज से फ्लॉवर पॉट बनाए. विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय के पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, विजय तारापुरे, राजेश मुंगसे, संदीप ठाकरे, राहुल घुलक्षे, अतुल वैद्य, पे्रमा नवरे ने शिविर को भेंट देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया.