अमरावती

विकास कार्यों पर छोटी-छोटी समस्याएं भारी

नागरिकों में स्वच्छता को लेकर रोष

* प्रभाग क्रमांक 20 – सुतगिरणी-गोपाल नगर
* लोकसंख्या – 32,000
* समाविष्ट क्षेत्र – गोपाल नगर, मालु नगर, कैलास नगर, विजय नगर, पवन नगर, मराठा कालोनी, आदर्श नगर, पोलिस कालोनी, माया नगर, सुतगिरणी परिसर, ज्योति कालोनी, स्वागत कालोनी, सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल परिसर, सामरा नगर, औद्योगिक वसाहत परिसर, निंभोरा गांव, विजयपथ नगर.
* विकास कार्य – बगीचों का विकास, मंदिरों का सौंदर्यीकरण, सिमेंट कांक्रिट के रास्तें, मैदानों को चैनलिंग फैंसिंग, हाई मास्ट लाईट, अंतर्गत रास्तों का डांबरीकरण, स्पर्धा परिक्षाओं के छात्रों के लिए अभ्यासिका का निर्माण.
* समस्या – बगीचों के पास की खुली नालियां क्षेत्र में गंदगी फैलाकर बगीचों का सौंदर्य बिगाड रही है, प्रभाग में कचरें की समस्या के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आते है. कई रास्तों पर पेविंग ब्लॉक उखडे पडे है. सर्विस गलियों में गंदगी के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पडता है.
अमरावती/दि.15 – विगत मनपा चुनाव का प्रभाग क्रमांक 20 सुतगिरणी-गोपाल नगर यह प्रभाग जुनी एमआईडीसी, झोपडपट्टी, नई बस्ती, पुरानी बस्तियां व निंभोरा गांव को मिलाकर बनाया गया था. इस प्रभाग का कुछ क्षेत्र शहर के मध्यवस्ती से सटा है, तो कुछ क्षेत्र की व्याप्ति बडनेरा तक है. कई नामांकित स्कूल व कॉलेज इसी प्रभाग में आते है. प्रभाग से अमरावती-बडनेरा रेल्वे लाईन गुजरती है. विगत 5 वर्ष में प्रभाग में कई विकास कार्य हुए. जिससे प्रभाग की तस्वीर बदली है, लेकिन छोटी-छोटी समस्याएं प्रभाग में हुए बडे-बडे विकास कार्यों पर भारी पड रही है. वैसे तो प्रभाग में सिमेंट-कांक्रिट के रास्तें, पक्की नालियां, बगीचों का सौंदर्यीकरण, मंदिरों का निर्माण आदि विकास कार्य हुए है. छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्यासिका का निर्माण किया गया है. सर्विस गलियों में भी कांक्रिटीकरण कर रास्तें के दोनों ओर पेविंग ब्लॉक लगाये गये है. छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही कई वर्षों से लंबित पडे खराब सडकों का सुधार किया गया है. महिलाओं को प्रशिक्षण शिबिर, रोजगार प्रशिक्षण, शिलाई मशीनों का वितरण किया गया. रास्तों पर स्ट्रीट लाईट लगाकर, पुल बनाये गये. गोपाल नगर अंडरपास के कारण लोगों को सुविधा हुई है. लेकिन अभी भी कई विकास कार्य बाकी है. खुली नालियों को पैक करना, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, सौंदर्यीकरण किये गये स्थलों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना जरुरी है.
अब फिर एक बार मनपा चुनाव का सामना होने जा रहा है. अब यह प्रभाग नई रचना में बदलकर प्रभाग क्रमांक 31 हो गया है. 3 सदस्यीय प्रभाग रचना अंतर्गत अब प्रभाग में एक सिट खुला प्रवर्ग के लिए आरक्षित है. अन्य 2 सिटों में से 1 सिट अनुसूचित जाति महिला तथा दूसरी सिट खुला प्रवर्ग महिला के लिए आरक्षित है. जिससे प्रभाग में नये समिकरण आकार ले रहे है. वहीं निवर्तमान प्रतिनिधियों द्बारा प्रभाग में क्या क्या विकास कार्य किये, इसका ब्यौरा देकर जो विकास कार्य अधूरे है, उन्हें आगामी दिनों में पूर्ण करने का आश्वासन दिया जा रहा है. कुछ काम बाकी है. यह कार्य भी समय पर पूर्ण होते यदि विरोधियों ने अडंगा नहीं डाला होता, ऐसे कहते अपनी नाकामी का ठिकरा विरोधियों पर फोडने की कवायत भी निवर्तमान पार्षदों द्बारा हो रही है. प्रभागवासियों ने बताया कि, प्रभाग मेें विकास कार्य हुए है, इसे कोई नहीं नकार सकता. बगीचों का विकास व मैदान बने, रास्तों का सुधार हुआ, छात्रों के लिए अभ्यासिका का निर्माण किया गया. लेकिन प्रभाग में स्वच्छता व्यवस्था चरमराई है. अभी भी कुछ नालियों का विकास बाकी है, इन पर ध्यान देना जरुरी है.

* 5 वर्ष में प्रभाग की तस्वीर बदली
विगत 5 वर्ष के कार्यकाल में प्रभाग में करोडों रुपयों की निधि से विकास कार्य किये गये है. नागरिकों की प्राथमिक सुविधाओं को पूर्ण कर रास्तें, नालियां, बगीचों का विकास कर जगह-जगह पर स्ट्रीट लाईट लगाये, छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षा की तैयारी के लिए हाईटेक अभ्यासिका का निर्माण किया गया है, प्रभाग में हुए विकास कार्यों पर जनता समाधानी है.
– सुनील काले, पूर्व पार्षद

* स्मारक सौंदर्यीकरण के साथ विविध विकास कार्य
प्रभाग में छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कर प्रभाग के रास्तों का तेजी से विकास कराया गया है. कुछ रास्तों का कांक्रिटीकरण कर अंतर्गत रास्तों का डांबरीकरण किया गया है. नालियों का निर्माण कर निकासी के पानी की व्यवस्था की गई, प्रभाग में विगत 5 वर्ष में तेजी से विकास किया.
– डॉ. राजेंद्र तायडे, पूर्व पार्षद

* बगीचों का विकास, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सभागृह
प्रभाग में मूलभूत सेवा सुविधाओं पर ध्यान देने के साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए सभागृह का निर्माण किया, प्रभाग में बगीचों का विकास कर बडे रास्तों के निर्माण को प्राथमिकता दी, स्वतंत्र प्रशिक्षण सभागृह से महिला प्रशिक्षण के लिए स्थायी जगह उपलब्ध हुई है.
– वंदना हरणे, पूर्व पार्षद

* वर्षों से लंबित समस्याओं का निराकरण
प्रभाग में कुछ क्षेत्रों में जाने के लिए रास्तें तक नहीं थे, कई समस्याएं वर्षों से लंबित पडी थी, जिनका निराकरण कर पक्के रास्तों का निर्माण कराया गया, सार्वजनिक कुएं की स्वच्छता कर उसे इस्तेमाल योग्य बनाया गया है, प्रभाग में करोडों रुपयों के विकास कार्यों को चालना दी.
– सुमती ढोके, पूर्व पार्षद

Related Articles

Back to top button