अमरावती

लघु जलाशय लबालब, मध्यम जलाशय के गेट खुले

विभाग के बांधों में 80.48 फीसदी जलभंडारण

* बडे 9 में से 7 और मध्यम 27 में से 21 बांध ओवरफ्लो
अमरावती/ दि.13 – अमरावती विभाग के अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल इन पांच जिलों के बडे, मध्यम, लघु जलाशयों में पर्याप्त जलभंडारण है. इस वजह से सभी जलाशय का मिलाकर 80.48 प्रतिशत जलभंडारण फिलहाल उपलब्ध है. बडे और मध्यम जलाशयों के दरवाजे खोले गए है. वहीं लघु जलाशय ओवरफ्लो होकर बह रहे है.
अमरावती विभाग के पांच जिलों में 9 बडे, 27 मध्यम तथा 275 लघु जलाशय है. इन जलाशयों में 3108.77 दलघमी पानी भंडारण की क्षमता निर्माण हुई है. फिलहाल 2501.90 दलघमी जलभंडारण पानी उपलब्ध है. 9 जलाशय में से 7, 27 मध्यम में से 21 ओवरफ्लो हो गए है. इसके साथ ही कई लघु जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं. जिसके कारण नदी, नाले उफान पर दिखाई दे रहे है. प्रशासन ने नदी, नाले के किनारे बसे गांव, बस्तियों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. रिमझिम बारिश शुरु होने के कारण जलाशय का पानी लगातार बढते जा रहा है.

बडे जलाशय का जलभंडारण
जलाशय       दलघमी
उर्ध्व वर्धा     482.85
पुस              91.26
अरुणावती   142.98
बेंबला          105.40
काटेपूर्णा      71.36
वाण             56.70
नलगंगा        37.80
पेनटाकली    46.52
खडकपूर्णा     78.80

Related Articles

Back to top button