अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव पेठ के लघु उद्योजक बिजली की आंख मिचौली से आक्रामक

समस्या का निवारण न करने पर उद्योग बंद कर चाबियां कार्यालय में जमा करने की दी चेतावनी

* महावितरण के कार्यकारी अभियंता को विविध समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.14– स्थानीय नांदगांव पेठ एमआयडीसी में 300 से अधिक लघु उद्योग स्थापित किए गए है. लेकिन सभी सुविधा के नाम पर प्रति माह करोडो रुपए बिजली का बिल अदा किए जाने के बावजूद महावितरण कंपनी द्वारा इस एमआयडीसी में अनेक सुविधाओं का अभाव है. साथ ही हर दिन तीन से चार दफा बिजली खंडित होने और रात के समय मानव संसाधन का अभाव रहने से उद्योजको को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है. महावितरण की इस असुविधा के कारण आक्रामक हुई लघु उद्योजक संगठना ने आज महावितरण कंपनी के मुख्य कार्यालय पर हल्लाबोल कर मुख्य कार्यकारी अभियंता को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि, इस समस्या का हल न होने पर सभी उद्योजक अपने उद्योग बंद कर चाबियां उनके कार्यालय में जमा कर देगे.

लघु उद्योजक संगठना के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यकारी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि, महावितरण द्वारा इस फाईव स्टार एमआयडीसी में जो सुविधा दी जा रही है वह काफी निचले स्तर की है. करीबन 300 लघु उद्योजको द्वारा प्रति माह 7 करोड रुपए के बिल का भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद उद्योजको की समस्याओं के लिए महावितरण द्वारा अपूर्ण और असक्षम तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध कराए गए है. दिन में तीन से चार दफा बिजली आपूर्ति खंडित होने की समस्या लघु उद्योजको को नुकसान पहुंचा रही है. जिसके लिए महावितरण ही जिम्मेदार है. बिजली खंडित होने पर संपर्क करने के बावजूद समस्या का निवारण नहीं किया जाता. साथ ही बिजली के बिल अंतिम समय पर वितरित किए जाते है. जिससे सबसीडी का नुकसान होता है और साथ ही बेवजह बिल देरी से अदा करने पर जुर्माना भी देना पडता है. इस कारण इस समस्या का तत्काल निवारण करने अन्यथा सभी उद्योग बंद कर गेट की चाबियां कार्यालय में जमा करने की चेतावनी इन उद्योजको ने दी है. ज्ञापन सौंपनेवालो में संगठना के अध्यक्ष आफाक सुभेदार, सचिव जगदीश वाधवानी, नीलेश कांकरिया, तुषार अग्रवाल, अशोक मेथानी, गोपाल गुप्ता, अविनाश कोंडे, अंकूश बांबल, शैलेश अग्रवाल, अभिजीत ठाकुर, जुनेदभाई, महेश आडवानी, देशमुख, संदीप नाहता, सुरेश बत्रा, लक्ष्मण आहुजा, नईमभाई, मंजित सिंघानी, अभिजीत लहाने, पंकज पुमा, ऋत्विक देशमुख, अजय चौधरी, प्रफुल्ल घाटोले, गोविंद अग्रवाल, शकील कामदार, कन्हैया गुप्ता, आतिफ बेग सहित अन्य का समावेश था.

Related Articles

Back to top button