अमरावती

अल्पभूधारक किसान ने की आत्महत्या

नरखेड के देवडी क्षेत्र की घटना

वरूड़/दि.२८ – तहसील के पोरगव्हाण खेत परिसर में स्वयंम के खेत के कुएं में कुदकर नरखेड तहसील के अल्पभूधारक किसान ने आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार को सामने आयी. इस मामले में वरूड़ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार नरखेड तहसील के देवड़ी के अल्पभूधारक किसान रुपेश जावले यह अपने माता-पिता, पत्नी व बेटी के साथ रहता था. पोरगव्हाण खेत परिसर में उसके पास चार से पांच एकड खेती है. घटना के दिन रूपेश जावले सुबह ९ बजे घर से मोटरसाइकिल लेकर खेत जाने की बात कहते हुए निकला था. लेकिन दोपहर के २ बजने पर भी रूपेश भोजन करने के लिए घर पर नहीं आने के बाद उसको ढूंढना शुरू किया गया. इसी दरम्यिान आज सुबह ६ बजे के करीब उसका शव पोरगव्हाण खेत स्थित कुंए में तैरते हुए दिखाई दिया.वरूड़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर रूपेश का शव कुंए के पानी से बाहर निकालकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए वरूड ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया. इस मामले में नेमराज जावले की शिकायत पर वरूड़ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button