अमरावतीमुख्य समाचार

जंगली सूअर के हमले में घायल अल्पभूधारक किसान की मौत

मृतक के परिजनों ने वनविभाग के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, निलंबन की मांग की

अमरावती/ दि.25 – दर्यापुर तहसील में आनेवाले अकोला मार्ग के गोडेगांव पार्क के सामने जंगली सुअर सामने आने से हुई सडक दुर्घटना में बाबूलाल देवराव चोरपगार नामक अल्पभूधारक किसान की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा सम्राट चोरपगार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में मृतक के परिजनों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और संबंधित अधिकारी को जब तक निलंबित नहीं किया जाता तब तक स्थानीय शवागार से पार्थिव उठाने से इनकार किया है.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर निवासी बाबूलाल चोरपगार और उसका बेटा सम्राट चोरपगार यह 21 दिसंबर 2023 को दुपहिया क्रमांक एम.एच. 27 ए.वी. 8818 पर सवार होकर दर्यापुर से गोडेगांव स्थित अपने खेत में जा रहे थे तब गोडेगांव पार्क के सामने रोड पर अचानक 4 से 5 जंगली सुअरों का जत्था गाडी के सामने आ गया. इस कारण दुपहिया सवार बाबूलाल और उसका बेटा सम्राट गाडी दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को गंभीर चोटे आने के बावजूद सम्राट ने अपने पिता को उठाया और मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन को रोककर दर्यापुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन बाबूलाल की हालत नाजूक रहने से उन्हें अमरावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान अल्पभूधारक किसान बाबूराव चोरपगार की मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद परिजनों व रिश्तेदारों में तीव्र रोष व्याप्त है. उनका आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और समय पर आर्थिक सहायता न मिलने से बाबूराव की मृत्यु उन्होंने वनाधिकारी दिनेश वालके व सुधीर हाते के निलंबन की मांग की है. जब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक स्थानीय जिला अस्पताल के पोस्टमार्टमगृह से मृतक का पार्थिव उठाने से इंकार किया है.

Back to top button