अमरावतीमहाराष्ट्र

मध्यवर्ती कारागृह में कैदियों के लिए ‘स्मार्ट कार्ड अ‍ॅलन दूरध्वनी’ सुविधा

परिवार के साथ कर सकेंगे संवाद

अमरावती/दि. 20 – अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में प्रशासन द्वारा कैदियों के लिए ‘स्मार्ट कार्ड अ‍ॅलन दूरध्वनी’ सुविधा शुरु की गई है. इस सुविधा का जिला व सत्र न्यायाधीश एम.आर. देशपांडे व जिला सत्र न्यायाधीश एच.एल. मनवर के हाथों हाल ही में उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अमरावती मध्यवर्ती कारागृह की अधीक्षक कीर्ति चिंतामनी तथा कारागृह अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
कारागृह के 1300 से 1400 कैदियों को ‘स्मार्ट कार्ड अ‍ॅलन दूरध्वनी’ सुविधा के कारण सप्ताह में तीन दफा और महिने में 12 बार 6 मिनट तक 72 रुपए में उनके वकील व परिवार के साथ संवाद करते आ सकेगा. कैदियों का उनके परिवार के साथ अधिक समय संवाद होने से उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहने निश्चित सहायता होगी और उससे कैदियों में सकारात्मक बदलाव होकर उनका मन परिवर्तन होगा, ऐसा विश्वास कारागृह अधिकारी ने व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button