अमरावती

दस लाख लोगों को धुंआ रहित चूल्हा

सामाजिक न्याय विभाग की पहल

* महाप्रीत से अनुबंध
अमरावती/दि.28– दुनिया को सता रही कार्बन उत्सर्जन की समस्या पर नियंत्रण और ब्लॉक चेन तकनीक का उपयोग कर प्रक्रिया में पारदर्शीता लाने सामाजिक न्याय विभाग ने पहल की है. देश में पहली बार ऐतिहासिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं. राज्य शासन की कंपनी महाप्रीत से विभाग के अनुबंध दौरान सचिव सुमंत भांगे, महाप्रीत के प्रबंध संचालक बिपिन श्रीमाली, कार्यकारी संचालक जीतेंद्र देवकाते, हिंदुस्तान एग्रो के डॉ. भारत ढोकणे पाटिल, सकुलॉरिटी हब के गौरव सोमवंशी, जोहेल माइकल उपस्थित थे. डॉ. भारत पाटिल ने कहा कि अनुबंध से लाभार्थियों को अवसर मिलेगा. गौरव सोमवंशी ने ब्लॉक चेन तकनीक की जानकारी दी. जनहित में यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इस अनुबंध से पिछडावर्ग के 10 लाख लोगों को नि:शुल्क धुंआ रहित चूल्हे का वितरण होगा. जिससे कार्बन के्रडिट मिलेगा. पर्यावरण की भी रक्षा होगी. अन्य विभागों के लिए भी यह पायलट प्रोजेक्ट अनुकर्णीय बनेगा.

Back to top button