अमरावती
तीन दिनों से प्रभावित १५६ ग्रामीण क्षेत्रों की जलापूर्ति सुचारू
देखरेख व दुरूस्ती के लिए बंद की गई थी जलापूर्ति
-
नागरिको को अब होगी जलापूर्ति
अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.३ – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा शहानूर जलाशय से दर्यापुर,अंजनगांव शहर सहित दर्यापुर उपविभाग के १५६ गांव व पथ्रोट गांव में की जानेवाली जलापूर्ति की देखभाल व सुधार सहित पाइपलाइन में सुधार, जलशुध्दिकरण केन्द्र की साफ-सफाई २८ से ३०सितंबर तक खंडित की गई थी. तीन दिन लगातार जलापूर्ति बंद होने से आज से जलापूर्ति नियमित रूप से होने की जानकारी मजीप्रा जल व्यवस्थापन उपविभागीय अभियंता व्ही.टी. शेंडे ने दी. प्रतिनिधि ने जलशुध्दिकरण केन्द्र को भेंट दी. जल शुध्दिकरण केन्द्र की दलदल हटाकर उसे सैनिटाइज किया गया. मजीप्रा की ओर से चलाए गये सफाई अभियान के कारण नागरिको को शुध्द जलापूर्ति होगी.