अमरावती/दि.10– बालकों की मृत्यु और बीमारी का प्रमाण करने के लिए टीकाकरण एक प्रभावी साधन रहने से केंद्र सरकार ने अगस्त 2023 से तीन फेरियों में मनपा में विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम शुरु किया है. इस कार्यक्रम का शहर में प्रभावी रुप से अमल करने के निर्देश मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दिए हैं.
मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने कहा कि जिन बालकों का टीकाकरण नहीं हुआ अथवा अधूरा टीकाकरण हुआ है उनकी प्रतिकार शक्ति पूर्ण टीकाकरण हुए बालकों से कम रहती है. इस कारण जल्द बीमार पडते है अथवा मृत्यु होती है. इस निमित्त केंद्र सरकार ने दिसंबर 2023 तक गोवर रुबेला बीमारी को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य निश्चित किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने अगस्त 2023 से तीन फेरियों में मनपा में शुुरु किए विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का शहर में अमल करते समय कोई भी बालक अथवा गर्भवत माता वंचित न रहने के लिए आवश्यक नियोजन करने तथा अभियान बाबत जनजागरण की सूचना दी है. अमरावती मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व्दारा विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान की पहली फेरी और दूसरी फेरी सफल रुप से पूर्ण की गई है. इस अभियान की तीसरी फेरी 9 से 14 अक्तूबर के दौरान चलाई जा रही है. तीसरी फेरी के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने केंद्र पर्व घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर 0 से 5 वर्ष के बालकों व गर्भवती माता का टीकाकरण करने का लक्ष्य निश्चित किया है. साथ ही बालकों का व गर्भवती माता का टीकाकरण किया जा रहा है.