अमरावती

आनंद परिवार का बुलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय को स्मृति दान

अमरावती/ दि. 11-आनंद परिवार ने हाल ही में बडनेरा रोड बुलिदान राठी मुकबधिर विद्यालय साईनगर का दौरा और मातोश्री स्व. सुपद्म पुखराजजी गांग की स्मृति में तीस हजार रूपए का दान दिया. इस अवसर पर सर्वश्री सुमनचंद गांग, सुदर्शन गांग, जवाहर गांग, प्रदीप जैन, मनोज गांग, आदि गांग, प्रियंका गांग एवं डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल के प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, धनंजय गुलदेकर, राजेंद्र पचगाडे, विवेक सहस्त्रबुध्दे, विष्णुपंत कांबे, रमेश धांडे, दीपक दर्व्हेकर, प्रवीण वासनिक, उमेश वैद्य, डॉ. गोविंद कासट आदि मौजूद रहे.
मूकबधिर विद्यालय की परंपरा के अनुसार यदि तीस हजार रूपए की राशि दान के रूप में दी जाती है तो संबंधित पक्ष द्बारा प्रत्येक वर्ष दी गई निधि से संस्था द्बारा स्नेह भोज की व्यवस्था की जाती है. धर्मार्थ आनंद परिवार द्बारा हमेशा अंध- विकलांगों के लिए दान दिया जाता है. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदर्शन गांग ने की. मंच पर संस्थान अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुंदडा, प्राचार्य अरविंद राउत, सुमनचंद गांग, प्रियंका व सीमा गांग उपस्थित थे. कार्यक्रम में मित्रमंडल की ओर से सुमनचंद गांग, पुरूषोत्तम मुंदडा, प्राचार्य अरविंद राउत, अधीक्षक मोहना पुसदकर का अभिनंदन किया गया. प्राचार्य अरविंद राउत ने परिचय एवं स्वागत के दो शब्द व्यक्त किए तथा संस्थान के बारे में जानकारी दी. पुरूषोत्तम मुंदडा ने संस्था को समाज से मिल रहे सहयोग की सराहना की और पुरानी यादों में संगठन की शुरूआत में डॉ. गोविंद कासट ने शंकरलालजी राठी से मुलाकात कर उस समय जब रूपये का दान मिला था और छात्रावास में निर्माण में सहयोग मिला था. अध्यक्षीय भाषण में सुदर्शन गांग ने बताया कि, वे पहले भी संस्था में आए थे और संस्था के कामकाम पर समग्र रूप से ध्यान दिया था और भविष्य में भी सहयोग करने का वादा किया था. उन्होंने संस्था के कार्य की सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य अरविंद राउतने अंध, दिव्यांग के कार्य के लिए डॉ. गोविंद कासट मंडल को दान दिया. संचालन डॉ. गोविंद कासट ने और धन्यवाद शिक्षक संध्याताई तायडे ने किया.

 

Related Articles

Back to top button