अमरावतीमुख्य समाचार

शराब की तस्करी करते धराया

73 हजार का माल बरामद, रंगारी गली में मारा छापा

* पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि.17– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के रंगारी गली में मोपेड पर अवैध तरीके से विदेशी शराब की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने जाल बिछाकर छापा मारा. यहां से तस्करी कर शराब ले जाते समय पुलिस ने औरंगपुरा निवासी कृतिक उर्फ भोला प्रमोद श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विभिन्न कंपनी की 112 बोतल अंगे्रजी शराब व मोपेड समेत 72 हजार 950 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया.
जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे पुलिस आयुक्त के विशेष दल को गुप्त सूचना मिली कि, खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के रंगारी गली से आरोपी प्रतिक उर्फ भोला श्रीवास अपनी टीवीएस मोपेड क्रमांक एमएच 27/सीएच-8360 पर विदेशी शराब की तस्करी करने जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने परिसर में जाल बिछाया. जैसे ही प्रतिक उर्फ भोला वहां से जाने लगा. पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस ने प्रतिक को धर दबोचा. उसकी तलाशी लेने पर मोपेड के सामने बडे बैग में 12 हजार 950 रुपए कीमत की विभिन्न कंपनी की 112 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने मोपेड समेत 72 हजार 950 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया. इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button