जुडवा शहर में जमकर हो रही कन्हान रेती की तस्करी

गौण खनिज सहित दो ट्रक पकडे, राजस्व की कार्रवाई

परतवाडा /दि.16– इन दिनों परतवाडा व अचलपुर सहित मेलघाट क्षेत्र में बडे पैमाने पर पीली रेती की अवैध तरीके से ढुलाई हो रही है. रातभर तेज रफ्तार ढंग से सडकों पर दौडनेवाले ट्रक और सडकों पर जगह-जगह दिखाई देनेवाले रेत के निशान इसके सबूत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के दल ने बुधवार को गौण खनिज सहित पीली रेती लदे ट्रकों की जांच-पडताल की और दो ट्रकों के बिना रॉयल्ट रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
अचलपुर तहसील के राजस्व विभाग ने परतवाडा शहर के मिश्रा चौक में अवैध गौण खनिज व बिना परमीट पीली रेती लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-29/टी-7766 को पकडा. इसी तरह कांडली-अंबाडा मार्ग पर ट्रक क्रमांक एमएच-27/बीएक्स-6060 को नायब तहसीलदार शंकर श्रीराम के पथक द्वारा पकडा गया.
क्षेत्र में जारी चर्चाओं के मुताबिक मध्य प्रदेश व वरुड से आनेवाले पीली रेती लदे ट्रक आधी रात से तडके 5-6 बजे तक बिना दिक्कत रेत ढुलाई करते है और ऐसे वाहन बडे तेज रफ्तार ढंग से चलाए जाते है. जिसके जरिए राज्य सरकार का लाखों रुपयों का राजस्व डूबता है. ऐसे मामलों में अक्सर ही राजस्व विभाग द्वारा ही कार्रवाई की जाती है. हालांकि रात के समय दौडनेवाले ट्रकों के नंबर और मालिकों के नाम पुलिस सहित अन्य विशिष्ट अधिकारियों को पता होते है. परंतु जिसे लेकर संबंधितों द्वारा अनदेखी की जाती है. वहीं अब राजस्व पथक द्वारा की गई कार्रवाई के चलते जुडवा शहर सहित चिखलदरा परिसर में बडे पैमाने पर गौण खनिज व रेत की अवैध ढुलाई होने की बात स्पष्ट हुई है.

* बुधवार की रात होती है बकरियों व मवेशियों की ढुलाई
बुधवार की रात मध्य प्रदेश से परतवाडा मार्ग होते हुए बडे पैमाने पर बकरियों तथा मवेशियों से लदे ट्रक दौडते है. जिसके लिए एक ‘विशिष्ट एंट्री‘ लेकर सबकुछ ऑलवेल दिखाया जाता है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है.

Back to top button