
अमरावती/दि.7– दुपहिया वाहन से गांजे की तस्करी कर रहे दो युवको को चांदुर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार 6 अप्रैल को दोपहर में यह कार्रवाई की गई. गांजे की तस्करी करनेवाले दो लोगों से 21.185 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाील ,दुपहिया वाहन सहित कुल 5 लाख 1 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपियों के नाम वडगांव राजनी निवासी मनोज मुद्रके (48) और गूंजी निवासी खेलविंद्र ईटीवाले (52) है.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी मोटर साइकिल से तलेगांव दशासर की ओर से राजना फाटा की ओर आने की जानकारी चांदुर रेलवे पुलिस को मिली. इस जानकारी के आधार पर एम.एच.27-वीयू-2688 क्रमांक की दुपहिया पर सवार दोनों संदिग्धो से पूछताछ की गई. जब उनकी तलाशी ली गई तब पुलिस को उनके पास से बोरो में गांजा बरामद हुआ. यह कार्रवाई थानेदार अजय आकरे के नेतृत्व में की गई.