अमरावती

कल गाडगेबाबा वृध्दाश्रम में अल्पाहार वितरण कार्यक्रम

परशुराम जयंती पर गौड ब्राह्मण समाज का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – अक्षय तृतीया पर्व तथा ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में शुक्रवार 14 मई को गौड ब्राह्मण सभा, गौड ब्राह्मण महिला समिती तथा गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल द्वारा वलगांव स्थित संत गाडगेबाबा वृध्दाश्रम में अल्पाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजीत किया गया है. इस हेतु सभी समाज बांधव शुक्रवार की सुबह 7 बजे जवाहर गेट परिसर स्थित नानकरामजी शर्मा के निवास पर एकत्रित होंगे और यहां से गाडगेबाबा वृध्दाश्रम हेतु रवाना होंगे. जहां पर वृध्दाश्रम में रहनेवाले सभी वृध्दजनों को अल्पाहार वितरित किया जायेगा. तदोपरांत गणेश कालोनी स्थित ब्रम्हगड मंदिर में भगवान श्री परशुरामजी की आरती का कार्यक्रम आयोजीत किया गया है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए गौड ब्राह्मण नवयुक मंडल के अध्यक्ष बबलू तिवारी ने सभी समाज बंधूओें से इस आयोजन में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button