अमरावती/दि.26- जिलाधीश कार्यालय परिसर के झंडा चबूतरा के पास झाड़ियों में सांप घूमते नजर आया, जिससे कुछ देर के लिए वहां खलबली मची. तुरंत सर्प मित्रों को बुलाया गया. उन्होंने आकर बड़ी सावधानी और होशियारी से सांप को पकड़ा. यह लगभग सात फीट लंबा धामण प्रजाति का सांप रहने की जानकारी देते हुए सर्प मित्रों ने बताया कि उसे सही सलामत जंगल में छोड़ दिया गया है. जिस समय यह घटना हुई, उस समय कार्यालय परिसर में काफी लोग खड़े थे. उनमें घबराहट मची. उसी प्रकार ठेठ जिलाधीश कार्यालय के पास सांप आ जाने से कुछ देर के लिए अफसरान और कर्मचारी भी भयभीत हो गए थे. बारिश के दिनों में अनेक स्थानों पर सर्प आने की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे कही सांप दिखाई देने पर तुरंत अधिकृत सर्पमित्र को सूचित करने का आवाहन वन विभाग ने किया है.