अमरावती

जिले में पाया गया मांडुल प्रजाति का सांप

सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 19 – बारिश के दिनों में सांप निकलना आम बात हो गई है. इन दिनों में अलग-अलग तरह के सांप निकलते है, लेकिन दुर्लभ रहने वाले मांडुल प्रजाति का सांप सहसा दिखाई नहीं देता. ऐसा ही एक सांप अनकवाडी के सागर साबले के खेत के पास पाया गया. साढेतीन फीट लंबाई का यह सांप दिखाई देने पर इसका रेस्क्यू करने के लिए सर्पमित्र शुभम विघे को जानकारी दी गई. सर्प मित्र शुभम विघे, निसार शेख और विशाल महल्ले तुरंत अनकवाडी पहुंचे और सांप को पकडकर वन विभाग में सांप का पंजीयन कराने के बाद उसे जंगल में छोड दिया.
बता दें कि गुप्त धन की खोज करने के लिए अनेक तस्कर इस सांप का उपयोग करते है. इसलिए बाजार में इस सांप की कीमत भी लाखों रुपयों में होती है.

Related Articles

Back to top button