अमरावतीमहाराष्ट्र

सभी पीएचसी में उपलब्ध हों सर्पदंश का इंजेक्शन

शिवसेना की मांग

अमरावती/दि.21– शिवसेना नेता प्रदीप बाजड ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को आज पत्र देकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों, उपजिला अस्पताल में सर्पदंश होने पर दिये जाते इंजेक्शन उपलब्ध रखने की मांग की है. बाजड ने शुरु हो गये बारिश के सीजन को देखते हुए सर्पदंश की घटनाएं बढने की आशंका व्यक्त की. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में सर्प, बिच्छु दंश के मरीजों के तत्काल उपचार की व्यवस्था हेतु आवेदन किया.
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि, चिखलदरा तहसील के शहापुर में 6 वर्ष के हर्षल मनीष खडके को सर्पदंश हुआ. स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन नहीं रहने से हर्षल को बचाया न जा सका. ऐसे ही चांदूर रेल्वे स्वास्थ्य केंद्र में भी स्नेक बाइट के इंजेक्शन के अभाव में गजानन यशवंत पारेकर की जिला अस्पताल लाते समय मृत्यु हो गई. बाजड ने सर्पदंश के इंजेक्शन भरपूर प्रमाण में उपलब्ध रखने की मांग की है.

 

Related Articles

Back to top button