अमरावती

सर्पदंश बाधित बच्ची की अंतत: मौत

इलाज के लिए अमरावती से नागपुर किया गया था रेफर

* परिजनों ने ठीक से इलाज नहीं होने का लगाया आरोप
अमरावती/दि.6- चांदूर रेलवे तहसील के चिरोडी निवासी पल्लवी जाधव 14 वर्षीय मासूम को सर्पदंश होने से स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हालत बिगडती देख चिकित्सकों ने नागपुर रेफर कर दिया. नागपुर पहुंचने के बाद 4 जून को उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड दिया. परिजनों ने ठीक से उपचार नहीं करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे तहसील के चिरोडी निवासी पल्लवी अशोक जाधव (14) गुरुवार को मां के साथ खेत में जा रही थी, तभी उसे एक जहरीले सांप ने कांट लिया. तबीयत बिगडने पर पल्लवी को चांदुर रेलवे के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों का आरोप है कि दो दिन अस्पताल में उपचार करने पर पता चला कि पल्लवी की हालत नाजुक है. जहर फैलने से किडनी पर सूजन आ गई है. डॉक्टर ने हालत नाजुक होने से वेंटिलेटर की जरुरत बताकर तुरंत नागपुर रेफर कर दिया. रविवार 4 जून को उपचार के दौरान पल्लवी जाधव की मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है. जानकारी के अनुसार पल्लवी जाधव की बडी बहन ने तीन साल खुदकुशी कर ली थी. छह माह पहले पल्लवी के पिता अशोक जाधव की तबीयत खराब रहने से मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button