अमरावती

सरेराह अडत व्यवसायी से सवा लाख रूपये छीने

दुपहिया पर आये तीन लोगों ने की झपटमारी

मंगरूलपीर प्रतिनिधि/दि.19 – दुपहिया पर आये तीन अज्ञात लोगों ने एक अडत व्यवसायी से उसके पास मौजूद सवालाख रूपये जबरन छीन लिये और फरार हो गये. यह घटना तहसील के पिंपलखुटा संगम मार्ग पर विगत 17 दिसंबर को रात 10 बजे घटित हुई. इस संदर्भ में प्रभुसा डगवार (64) ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में कहा कि, वे 17 दिसंबर की रात अपने एक मित्र के साथ दुपहिया पर सवार होकर फसल मंडी से पिंपलखुटा की ओर जा रहे थे. इसी समय रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने उनका वाहन रूकवाया और सवा लाख रूपये की नकदी से भरी बैग छीनकर भाग गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button