अमरावती

पीडीएमसी महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन शुरू

संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते आर्ट गैलरी का उद्घाटन

अमरावती/दि.28-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के स्नेह सम्मेलन की शुरूआत 24 जून से की गई. स्नेह सम्मेलन के दौरान विविध क्रीडा स्पर्धा व विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी का एक भाग विद्यार्थियों के लिए स्थापित ऑर्ट गैलरी का उदघाटन संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते सोमवार को किया गया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बडी संख्या में सहभाग लेकर अपने कलागुणों का प्रदर्शन किया. स्पर्धा में सहभागी विद्यार्थियों ने अप्रतीम रेखांटन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसमें संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की. इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, आजीवन सदस्य देविदास पांडे, संचालक डॉ. पदमाकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, डॉ. गणेश पुंडकर, डॉ. प्रमोद भिसे, डॉ. अजय डफले, क्रीडा अधिकारी संजय वाटाणे, स्वीय सहायक किशोर इंगले, विद्यार्थी प्रतिनिधि अर्जुन बरखड उपस्थित थे.

Back to top button