अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेशदास राठी विद्यालय में स्नेह मिलन समारोह

पूर्व विद्यार्थियों ने की पुरानी यादे सांझा

अमरावती/ दि. 14– स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्री गणेशदास राठी विद्यालय में 8 फरवरी को वर्ष 1977 – 78 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी यादे एक दूसरे के साथ सांझा की. स्नेह मिलन समारोह में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. आभा लाहोटी, मुख्याध्यापक नवनीत भट्टड उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती का पूजन कर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. रायबहादुर गणेशदास राठी का अभिवादन किया गया. कार्यक्रम अंतर्गत शाला की अभी तक की प्रगति की संक्षिप्त चित्रफित दिखाई गई और उसके पश्चात संस्था के पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से निमंत्रित तथा पूर्व विद्यार्थी प्रा. दीपक उतखेडे, प्रा. वंदना पराते, डॉ. वंदना देशमुख, ज्योति जावरकर, दीपक कोकाटे, आदि अनेक पूर्व विद्यार्थियों का संस्था के पदाधिकारियों व संचालकों द्बारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए शाला की पुरानी स्मृतियो को ताजा किया. शाला प्रबंधन के पदाधिकारियों ने उपस्थित पूर्व विद्यार्थी व शिक्षकों का मार्गदर्शन किया वही साल 2025 संस्था का अमृत महोत्सवी वर्ष होने के कारण देश के विभिन्न क्षेत्रोें के प्रसिध्द विशेषज्ञ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. उसी प्रकार शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रीडा विषय उपक्रमों का आयोजन तथा शैक्षणिक क्षेत्र में हो रहे नये-नये परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए उच्च तकनीकी ज्ञान तथा विकासात्मक कार्यो का लाभ विद्यार्थियों को मिले इसके लिए समिति की सभी शाला व महाविद्यालयों में नियोजन शुरू है. शाला के पूर्व विद्यार्थियों की एलोमिनी स्थापित करने हेतु उपस्थित पूर्व विद्यार्थी डॉ. वंदना देशमुख व प्रदीप शेटिए का सर्वसम्मति से चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन नीता मूंधडा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने शाला के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button