स्नेहल माटे बनीं सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी

अमरावती /दि.15– स्नेहल विद्या शिवदत्त माटे ने हाल ही में एमपीएससी परिक्षा उत्तीर्ण की थी, उनका चयन हाल ही में सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पद के लिए हुआ है. स्नेहल माटे के पति तुलसीराम बनसोड फिलहाल पुणे जिले में नायाग तहसीलदार कें पद पर कार्यरत है, जबकि स्नेहल वन परिक्षेत्र अधिकारी के रूप में अकोट वन्यजीव विभाग में कार्यरत है. स्नेहल के भाई अक्षय माटे एक सामाजिक कार्यकर्ता है. स्नेहल का यन महाराष्ट्र राज्य बोर्ड वाशी, मुबई क्लर्क परीक्षा में एस सी महिला उम्मीदवार के रूप में सिलेक्शन हुआ था लेकिन पहले से ही यह पोस्ट उनके पास होने के कारण उन्होेंने जॉइन नहीं किया और किसी अन्य उम्मीदवार को मौका दे दियाइसके बाद उनका आरटीओ विभाग में सहायक वाहन निरीक्षक के रूप में चयन हुआ लेकिन एक दस्तावेज की कमी से वह कार्यभार ग्रहण नही कर सकीं. अब सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी/सहायक परिवहन आयुक्त ( वर्ग 1 अधिकारी) आरटीओ विभाग में उनका चयन हूआ है.

Back to top button