अमरावतीमुख्य समाचार

उत्तर में बर्फबारी, अमरावती में बढेगी सर्दी

कुछ स्थानों पर धुंध का भी नजरा

अमरावती/दि.31– उत्तर भारत में अनेक स्थानों पर बर्फबारी का नजारा है. वातावरण में बदलाव हो रहा है. जिससे पश्चिम विदर्भ में भी 1 फरवरी से ठंड बढने की संभावना मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त की है. बंड ने बताया कि, गत कुछ दिनों से सर्द हवाएं तेज नहीं थी जिससे अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ के अधिकांश भागों में सर्दी का असर कम नजर आ रहा था. उसी प्रकार कुछ भागो में तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसी कारण धुंध का भी एहसास कई क्षेत्र में हो रहा है. 15 से 20 फुट की दूरी का नजर नहीं आ रहा. सबेरे 8.30 बजे तक यह आलम रहता आया है. बंड के अनुसार दक्षिण से आती हवाओं का असर फिलहाल कम हो गया है. जिसके कारण उत्तर में बर्फबारी की वजह से आनेवाली हवाओं का प्रभाव बढ जाएगा और अगले 7-8 दिनों तक पारा 11-12 डिग्री तक घसरेगा. फलस्वरुप पुन: ठंडक बढ जाएगी. देखा जाए तो सोमवार को औरंगाबाद में पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक घट गया था. मराठवाडा और उत्तरी महाराष्ट्र के अनेक गांव और शहरो में 15 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया. साफ है कि इन भागों में ठंड का एहसास अभी कायम है.

 

Back to top button