अमरावतीमुख्य समाचार

तो रद्द कर दी जाएगी 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा

नकलमुक्त अभियान के तहत बोर्ड ने जारी किए नये नियम

अमरावती/दि.9 – आगामी 21 फरवरी से कक्षा 12 वीं तथा अगले माह 2 मार्च से कक्षा 10 वीं की परीक्षा शुरु होने वाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल व गडबडी मुक्त रखने हेतु राज्य शिक्षा बोर्ड ने नये व कठोर नियम जारी किए है. जिसमें कहा गया है कि, यदि किसी परीक्षार्थी द्बारा परीक्षा का पेपर चुराया जाता है. अथवा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए पेपर की प्रतिलीपी को हासिल किया जाता है, खरीदा जाता है, या बेचा जाता है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही संबंधित विद्यार्थी को अगली 5 परीक्षाओं के लिए निलंबित करने की कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ फौजदारी मामला भी दर्ज किया जाएगा.
इस संदर्भ में राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा कहा गया है कि, अधिकृत उत्तर पुस्तिका, पूरक उत्तर पुस्तिका, आलेख, नक्शे व बोर्ड के लॉक टेबल का अनाधिकृत उपयोग करने वाले विद्यार्थी अगली 5 परीक्षाओं के लिए अपात्र ठहराए जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा मंडल द्बारा मान्यता नहीं किए गए अथवा प्रतिबंधित किए गए साहित्य को परीक्षा हॉल मेें अपने साथ लाने, धमकी भरी भाषा का प्रयोग करने, उत्तर पुस्तिका में अपशब्द लिखने या धमकी देने, उत्तर पुस्तिका में अपना आसन क्रमांक या फोन नंबर देकर संपर्क साधने का निवेदन करने, परीक्षा शुरु रहते समय अन्य परीक्षार्थियों से बात करने, या एक दूसरे का लिखा देखकर लिखने व अन्य परीक्षार्थी को मौखिक रुप से उत्तर बताने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को अगली परीक्षा देने से अपाप्त घोषित कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button