अमरावतीमुख्य समाचार

तो बीवी नहीं संभाल पाये, वो देश संभाल रहे है

पटोले के बयान का प्रवक्ता एडतकर ने किया समर्थन

* भाजपाईयों को लिया आडे हाथ, बोले-आत्मचिंतन करो
अमरावती/दि.24– गत रोज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा नासिक में दिये गये बयान को लेकर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील सहित भाजपाईयों द्वारा नाहक हंगामा मचाया जा रहा है. जबकि नाना पटोले ने हकीकत में गलत कुछ भी नहीं कहा. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने भी उस बयान का समर्थन किया है. जिसमें पटोले ने कहा था कि, जो अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाये, वे आज देश संभाल रहे है.
कांग्रेस प्रवक्ता दिलीप एडतकर के मुताबिक भंडारा में रहनेवाले घरडे को उसकी पत्नी द्वारा छोड दिये जाने की वजह से लोगों ने उसे मोदी उपनाम दिया. ऐसे में पटोले का पुतला जलाने की बजाय भाजपाईयों ने इस बात को लेकर आत्मचिंतन कना चाहिए कि, आखिर जो अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता, या अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाता, लोग उसे मोदी संबोधित क्यों करते. एडतकर ने कहा कि, पीएम मोदी शादीशुदा है और उनका तलाक भी नहीं हुआ है. लेकिन इसके बावजूद उनकी धर्मपत्नी उनके साथ नहीं रहती. यह अपने आप में एक खुला सच है. जिसे भाजपा द्वारा स्वीकार क्योें नहीं किया जाता. यह बेहद आश्चर्यकारक है. ऐसे में नाना पटोले के बयान पर भाजपा ने अब इस बात का जवाब देना चाहिए कि, पीएम मोदी की धर्मपत्नी उनके साथ क्योें नहीं रहती, पत्नी को साथ नहीं रखने के पीछे क्या वजह है, पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को छोडा या फिर उनकी पत्नी ने उन्हें छोड दिया. यद्यपि ये तमाम सवाल व्यक्तिगत स्वरूप के है. किंतु सार्वजनिक क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर काम करनेवाले व्यक्ति का पूरा जीवन सार्वजनिक व देशहित के लिए समर्पित होता है. ऐसे में उनके जीवन में व्यक्तिगत व निजी कुछ नहीं होता. अत: सार्वजनिक हितों एवं पारदर्शकता के लिए इन सभी बातोें का उजागर होना बेहद जरूरी है. एडतकर के मुताबिक स्त्री सम्मान व स्त्री स्वातंत्र्य सहित महिला अधिकारों की बात करनेवाले पीएम मोदी खुद अपनी पत्नी को इन्साफ नहीं दे पाये और जो व्यक्ति अपनी पत्नी को ही नहीं संभाल पाया, वह आज देश संभाल रहा है, इससे बडी शोकांतिका और क्या होगी. यहीं बात नाना पटोले ने कही थी. जिसका भाजपा द्वारा बेवजह हंगामा मचाया जा रहा है, जबकि भाजपा ने खुद अपने गिरेबान में झांककर आत्मचिंतन करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button