अमरावती

अब तक १०६६ को मिला कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज

मरीजों के ठीक होने का प्रमाण बढा, ६५.८८ फीसदी मरीज हुए डिस्चार्ज

प्रतिनिधि/दि.२५

अमरावती-इस समय जहां एक ओर शहर सहित जिले में आये दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या बडी तेजी से बढ रहीं है, लगभग उसी रफ्तार से इससे पहले कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज मिल रहा है और अब तक १०६६ मरीज ‘कोविड पॉजीटिव टू निगेटीव‘ होकर अपने घर लौट चुके है. डिस्चार्ज होनेवाले इन मरीजों का औसत ६५.८८ प्रतिशत है. यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले की जनसंख्या करीब २८ लाख के आसपास है. जिसमें से अब तक १६१८ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. यह कुल जनसंख्या का मात्र ०.५७ प्रतिशत है. वहीं अब तक संक्रमित पाये गये कुल १६१८ मरीजों में से ४५ लोगोें की मौत हुई है. यह कुल संक्रमितों के अनुपात में २.७८ फीसदी है, वहीं कुल जनसंख्या के अनुपात में यह संख्या ०.०१ प्रतिशत है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अमरावती में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात काफी नियंत्रण में है. बता दें कि, अमरावती में कोरोना का सबसे पहला मरीज विगत ३ अप्रैल को हाथीपूरा परिसर में पाया गया था. इस व्यक्ति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने से एक दिन पहले २ अप्रैल को ही मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसके परिवार के ४ लोगों को कोविड अस्पताल में भरती कराया गया था. ये चारों लोग २४ अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे. इसके बाद अमरावती में जहां एक ओर एक के बाद एक अलग-अलग इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ, वहीं दूसरी ओर कोविड अस्पताल से आयसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद ‘कोरोना पॉजीटिव टू निगेटीव‘ हुए मरीजों को डिस्चार्ज मिलने का भी सिलसिला शुरू हुआ. ऐसे में इस समय तक यद्दपि अमरावती जिले में कोरोना के कुल संक्रमितोें की संख्या १६ शतक पूर्ण कर १६१८ पर जा पहुंची है. किंतु वहीं दूसरी ओर इनमें से १ हजार से अधिक मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और इस समय कोविड अस्पताल में ५०७ एक्टिव पॉजीटिव मरीज भरती है. हालांकि एक्टिव पॉजीटिव मरीजोें की यह संख्या भी काफी हद तक qचता का सबब कही जा सकती है, लेकिन राहतवाली बात यह भी है कि, इससे पहले कोरोना के लिहाज से हॉटस्पॉट बन चुके इलाकोें में अब कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाये जा रहे. वहीं विगत दो सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में जो उछाल आया था, वह अब काफी हद तक कम होता नजर आ रहा है. बता देें कि, अमरावती जिले में अब तक ३१ हजार १३९ लोगों की कोरोना के संदर्भ में स्वास्थ्य जांच की गई. जिनमें से कोरोना सदृश्य लक्षण दिखाई देने पर १९ हजार १६० लोगोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच हेतु भेजे गये और इसमें से १६ हजार ८६९ लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटीव आयी. यह एक तरह से अमरावती शहर सहित जिले के लिए काफी राहतवाली बात कही जा सकती है. वहीं दूसरी ओर अब तक कोरोना पॉजीटिव पाये गये १६१८ मरीजों में से बीती शाम तक १ हजार ६६ मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. यह भी काफी राहतवाली बात है.  ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा में उम्मीद की किरन यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जो लोग कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद कोरोना निगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त करते है. उनकी रक्तकोशिकाएं (प्लाज्मा) अन्य मरीजों के इलाज हेतु काफी महत्वपूर्ण होती है. अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद ऐसे मरीज अपना प्लाज्मा अन्य मरीजोें के इलाज हेतु स्वेच्छा से दान कर सकते है. इसे अमरावती की सामाजिक सदाशयता कहा जा सकता है कि, स्थानीय कोविड अस्पताल से इससे पहले डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके कई मरीज अब कोरोना संक्रमित रहनेवाले अन्य मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने हेतु आगे आ रहे ह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button