
अमरावती/ दि. 17- आयुक्तालय क्षेत्र में 12 व 13 नवंबर को हिंसक वारदातें सामने आने के बाद पुलिस ने दिन और रात कोम्बिंग ऑपरेशन चलाना शुरु किया है. इस ऑपरेशन के तहत दंगाईयों को पकडने की कवायद भी तेज कर दी गई है. हिंसक वारदातों को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने अब तक 210 दंगाईयों को हिरासत में ले लिया है और उनसे कडी पूछताछ भी की जा रही है.
यहां बता दें कि अमरावती शहरवासियों के लिए 12 व 13 नवंबर के दिन काफी काफी तनावभरा रहा. किसी ने भी यह सोचा नहीं था कि, शांतिपूर्ण अंबानगरी में एकाएक दो समुदायों में टकराव होकर दंगा भडक उठेगा. दंगे की इस वारदात के बाद पुलिस प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाना शुरु किया है. पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दी. साथ ही संचारबंदी भी घोषित कर दी. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से अब दंगाईयों की धरपकड के लिए दिनरात कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 210 दंगाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब भी पुलिस प्रशासन का कोम्बिंग ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में की गई. शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे और सोशल मीडिया के जरिये गलत संदेश का प्रचार व प्रसार न हो इसके लिए इंटरनेट सेवा प्रशासन की ओर से बंद रखी गई है. शहरवासियों से शांति बनाये रखने की अपील भी पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने की है.