अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में अब तक 26 लाख क्विंटल कपास की खरीदी

अमरावती/ दि. 13– भारतीय कपास महामंडल (सीसीआय) द्बारा इस साल 122 कपास खरीदी केन्द्र शुरू किए गये है. अब तक खरीदी केन्द्रों पर 26 लाख क्विंटल कपास की खरीदी की गई है. केन्द्र शासन द्बारा इस साल कपास की फसल को 7 हजार 521 रूपएि प्रति क्विंटल गारंटी मूल्य दिए जाने की घोषणा की है. कपास की क्वालिटी देखकर ही खरीदी की जा रही है. इस साल बारीश के चलते आयी बाढ में कपास की फसल का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. राज्य में कपास के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे हैं. अकोला में गुरूवार 12 दिसंबर को औसतन प्रति क्विंटल 7 हजार 396 रूपए के दाम कपास को दिए गये.
* निजी बाजारों में निकृष्ट दर्जे की कपास का कारण बताकर व्यापारियों द्बारा फायदा देने का प्रयास किया जा रहा है. कपास का रंग खराब होने और उसमें नमी का कारण बताकर कपास की खरीदी व्यापारियों द्बारा की जा रही है. निजी खरीदारों को कपास बेचने की बजाय किसान सीसीआय को कपास बेचना पसंद कर रहे हैं. निजी बाजार में दाम कम मिल रहे है. जिससे किसान सीसीआय को कपास बेच रहे हैं. किंतु सीसीआय द्बारा तत्काल फसल का भुगतान न किए जाने पर किसान कपास की फसल निजी बाजार में बेच रहे हैं.

Back to top button