अमरावतीमुख्य समाचार
अब तक जिले में 30 हजार छात्र-छात्राओं ने लगवाये वैक्सीन के दोनों डोज
महाविद्यालयों में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा
अमरावत/दी १२- कोविड संक्रमण का असर कम होने के बाद सरकार द्वारा सभी महाविद्यालयों को शुरू कर दिया गया. साथ ही शर्त भी रखी गई कि, कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों टीके लगवा चुके छात्र-छात्राओं को ही कक्षाओं में बैठक के अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही महाविद्यालयीन युवाओं का टीकाकरण करने हेतु महाविद्यालयों में ही टीकाकरण शिबिर भी आयोजीत किये जाने लगे. जिसके चलते अमरावती जिले में 18 वर्षीय आयु पूर्ण कर चुके करीब 30 हजार महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने अब तक कोविड वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिये है.